सिलौंडी : सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम गोपालपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व में मा विन्ध्वासिनी स्थान गोपालपुर में 23वी वर्ष गांठ के अवशर में यज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा पुराण महंत उदय नारायण शास्त्री के मुखारविंद से भागवत कथा मे आज कृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा को सुनाया है ।भगवान कृष्ण सुदामा की की कथा को सुनाया ।
भगवान श्री कृष्ण सुदामा बचपन में गुरुकुल में साथ में पढ़े थे । दोनों में अच्छी मित्रता थी । अनेक वर्ष बाद जब पत्नी सुशीला के बार बार कहने पर सुदामा जी भगवान कृष्ण से मिलने तो भगवान श्री कृष्णा उनके पैर आँसू से धोते है । उनका बहुत बहुत अच्छा स्वागत कर उनको बिना मांगे ही धन धान्य से घर भर देते है उनके सभी दुखों का हरण उनको तीनो का राज प्रदान करते है । आज भागवत कथा के समापन पर कन्या भोज एवं विशाल भंडारा होगा ।
कथा के दौरान श्री मति रंजीता विजय राघवेंद्र सिंह बड़वारा विधायक जी की पत्नी ,विकास निगम ,जनपद सदस्य माधुरी रवि अवस्थी सरपंच मीना मोहन बागरी ने कथावाचक का सम्मान कर आशीर्वाद लिया है ।
मुख्य श्रोता भगवान का पूजन अर्चन करते है ।
इस अवसर पर सरपंच मीना मोहन बागरी ,मंडलम अध्यक्ष नीरज राय , युवक कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी ,मंडलम अध्यक्ष पिंटू तिवारी , मंडलम अध्यक्ष अशोक बागरी ,सरपंच अर्चना प्रवीण तिवारी ,राजेन्द्र तिवारी ,छोटे महाराज ,मोहन सिंह बागरी ,शंकर लाल साहू ,चंद्र शेखर पटेल ,वीरेंद्र सिंह ,सतीश दुबे राहुल पाल सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे है ।