Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • परीक्षार्थियों के आवागमन एवं बेहतर यातायात की व्यवस्थायें की जाये सुव्यवस्थित परीक्षा संपन्न करवाने के लिये एडीएम व एएसपी ने दिये निर्देश - सुश्री नेहा मीना

परीक्षार्थियों के आवागमन एवं बेहतर यातायात की व्यवस्थायें की जाये सुव्यवस्थित परीक्षा संपन्न करवाने के लिये एडीएम व एएसपी ने दिये निर्देश - सुश्री नेहा मीना

 

नीमच जिले के 2 केन्द्रों पर प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा

नीमच 10 मार्च 2023, म.प्र. कर्मचारी चयन मण्‍डल की विभिन्‍न विभागों की समूह – 2, उपसमूह- 4 सहायक संपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेशक, सहायक राजस्‍व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलाग भर्ती तथा राजस्‍व विभाग अंतर्गत पटवारी के पद के लिये संयुक्‍त भर्ती परीक्षा- 2022 नीमच सहित प्रदेश के 13 शहरों में 15 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है । कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस परीक्षा के सुव्‍यवस्थित, सफल एवं सुचारू रूप से संपादन के लिए शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एडीएम सुश्री नेहा मीना की अध्‍यक्षता एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश की उप‍स्थिति में अधिकारियों की बैठक संपन्‍न हुई । बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने रेल्‍वे स्‍टेशन व बस स्‍टैण्‍ड से नीमच के दो परीक्षा केन्‍द्रों तक बेहतर आवागमन के लिए यातायात व्‍यवस्‍था सुलभ कराने, परीक्षा केन्‍द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ती एवं इंटरनेट व्‍यवस्‍था सुनिश्चि‍त करने तथा शहर में परीक्षा दिवसों में अवांछनीय गतिविधियों पर नगरानी रखने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।

      बैठक में एडीएम ने निर्देश दिये कि, बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पहुंचने और वहां से वापस बस स्टैण्ड या रेल्वे स्टेशन सुविधाजनक पहुंच के लिये बसों, आटो रिक्शा आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये बस स्टैण्ड या रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों पर तथा होटलों/लाजों में निर्धारित दर सूची प्रदर्शित की जाये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश ने कहा कि, परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष व महिला सुरक्षाकर्मी तैनात किये जावेंगे । बैठक में बताया गया कि, उक्त परीक्षा नीमच में ज्ञानोदय इंस्टीयूट एण्ड मैनेजमेंट टेक्नोलाजी ग्राम कनावटीतथा ज्ञानोदय दी कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पालीटेक्नीक सुवाखेडा में 15 मार्च से 26 अप्रैल तक प्रात: 7 बजे से एवं दोपहर 12:30 बजे से दो सत्रों में आयोजित होगी । परीक्षा केन्द्र कनावटी में प्रत्येक सत्र में 270 एवं सुवाखेडा में 200 इस प्रकार प्रत्येक सत्र में 470 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। अनुविभागीय अधिकारी नीमच एवं जावद उक्त परीक्षाओं के लिये प्रशासनिक आब्जर्वर रहेंगे। उपपुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी सुरक्षा समन्वयक का दायित्व निर्वहन करेंगें ।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पी.एल. देवडा, एसडीएम नीमच  श्रीमती ममता खेडे, एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग, सीएसपी नीमच श्री फूलसिंह परस्ते, डीएसपी अजाक श्री विमलेश उईके,यातायात थाना प्रभारी श्री मोहन भर्रावत, लीड कालेज प्राचार्य श्री विजय जैनव अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

 

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]