जिला कटनी - इंदिरा गाधी वार्ड क्रमांक 4 ,थाना कुठला, जिला कटनी अंतर्गत विगत 05 से 06 दिनों से मुहल्ले मे घूम रही 14 वर्षीय बेसहारा किशोरी को रविवार को वार्ड की महिला विस्रती बाई पटेल पति स्व अठ्ठी पटेल एवं आगनवाडी सहायिका ओमवती साहू द्वारा महिला एवं बाल विकास के माध्यम से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर भारत सरकार सहायित योजना में आसरा दिलाया गया।*
श्रीमती विस्रति बाई पटेल एवं आगनवाडी सहायिका ओमवती साहू ने बताया कि किशोरी दुर्गा चौधरी विगत 05 से 06 दिनों से मोहल्ले मे घूम रही थी तथा भोजन, पानी एवं रहने की व्यवस्था न होने के कारण दूसरों के द्वारा दिया गया खाना खाना ही खाती थी। किशोरी के रहने की व्यवस्था न होने पर विस्रती बाई के द्वारा दुर्गा को अपने घर पर ही रखा गया था
पिता करते थे मारपीट
बालिका दुर्गा चौधरी से बात करने पर उसने बताया कि उसकी पिता का नाम गुडडू चौधरी है। उसकी माँ सुमन चौधरी की मृत्यु 03 वर्ष पहले हो चुकी है तथा पिता गुडडू चौधरी ने दूसरी शादी सीमा चौधरी से कर ली है। दुर्गा ने बताया की उनके पिता द्वारा आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी । माता-पिता के द्वारा घर से निकाल दिया गया है। दुर्गा ने यह भी बताया कि उसको अपने घर का पता याद नही है।