ग्राम पंचायत सचिव लाभचंद गुर्जर हुये बेस्ट एम्प्लोय ऑफ द मन्थ से सम्मानित।
ग्राम पंचायत भरभड़िया के सचिव श्री लाभचंद गुर्जर को जिला कलेक्टर द्वारा बेस्ट एंप्लॉय ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री गुर्जर अपने कार्य के प्रति सजग , जिम्मेदार , कर्तव्यनिष्ठ रहे।
पूर्व में भी अनंत पंचायतों में रहे श्री गुर्जर ने लंबे समय तक ग्रामीणों का दिलजीत कर 12-15 वर्षों तक एक ही पंचायत में सेवाएं दी।
श्री गुर्जर पोलियो ग्रस्त होते हुए भी अपनी सेवाओं में कभी लापरवाही नहीं बरतते सर्दी गर्मी बरसात आदि की भी परवाह किए बिना निरंतर ड्यूटी पर रहते हैं।
इनका कहना -
इस पुरस्कार ने मेरे कार्य करने के तरीके में और ऊर्जा भरा है। में दुगनी ताकत व उत्साह के साथ ग्रामीणों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
- सचिव श्री लाभचंद गुर्जर -