हवाई पट्टी नीमच के पास भाजपा द्वारा बड़ी सभा का किया आयोजन।
PM नरेन्द्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए नीमच आ रहे हैं। यहां वे शहर की हवाई पट्टी के समीप जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा व आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे।भाजपा के महेन्द्र भटनागर ने बताया कि दोपहर में देश के प्रधानमंत्री नीमच पहुंचेंगे। जहां शहर की हवाई पट्टी के समीप विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। जिनके लिए बैठने, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं कर ली गई है
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रतिबंधित व परिवर्तित मार्ग उक्त भ्रमण के दौरान इन मार्ग पर वाहन आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। यात्री वाहन अन्य नान कामर्शियल वाहन (सभा स्थल आने वाले वाहनो को छोड़कर) प्रतिबंधित भाटखेड़ा फंटा से बस स्टैंड तक मंदसौर, जीरन, पालसौड़ा, झार्ड़ा की ओर से भाटखेड़ा फंटा होकर शहर में प्रवेश करने वाले तथा शहर से बाहर मंदसौर, जीरन, पालसोड़ा, झार्ड़ा की ओर जाने वाले समस्त यात्री वाहन बस स्टैंड से हिंगोरिया फंटा होते हुए भाटखेड़ा फंटा तक समस्त वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।