कटनी। हाड़ कंपा देने वाली कड़कड़ाती ठंड में,घने कोहरे के बीच रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने सहित कर्मचारियों की कई और आवश्यक मांगों को लेकर तम्बू गाड़कर बैठे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।
इस तरह न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के विरोध में रेलवे कर्मचारियों के संगठन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
8जनवरी से प्रारंभ होकर यह क्रमिक अनशन में,अगले चार दिनों तक कर्मचारी यूं ही भूख हड़ताल पर रहेंगे। वहीं इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे फरवरी माह में बड़े और उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहें है। कर्मचारियों नेताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि,
*हुसूलों पर आंच आये तो टकराना जरुरी है,*
*अगर ज़िंदा हो तो ज़िंदा नजर आना जरुरी है।*
यहां उल्लेखनीय है कि,जेएफआरओपीएस के आवाह्न पर 8 जन से 11 जनवरी तक पूरे देश के रेलवे, रक्षा, पोस्टल, केंद्रीय सचिवालय सहित सभी केंद्रीय तथा राज्य कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है।
क्रमिक भूख हड़ताल का द्वितीय दिवस वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं जे एफ आर ओ पी एस संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर चार दिवसीय देशव्यापी क्रमिक भूख हड़ताल के तहत - भूख हड़ताल का आयोजन कटनी के हम्प गेट
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने किया जा रहा है। जिसके तहत कटनी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन की डीजल शाखा द्वारा द्वितीय दिवस पर हम्फ गेट पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए,एनपीएस बहाली हेतु प्रदर्शन किया । यूनियन के पदाधिकारी पी आर मिश्रा, दशरथ भट्ट ,राकेश पांडे ,नरेंद्र पटेल ,नितिन जैन ,शरद राजभर, राकेश कुमार ,रणधीर राय ,राहुल राजपूत ,मुकेश साहू, राजेश तिवारी ,राजीव पाल ,मनीष मीणा ,सुशील कुमार ,जयप्रकाश कुमार ,संतोष कुमार सिंह , निशिकांत राय ,शंभू कुमार आदि सैकड़ो रेल कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।