भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में विराट कोहली अंग्रेजों के खिलाफ भारी पड़ सकते हैं। विराट फिलहाल शानदार फॉर्म में है। उनके पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली हासिल कर सकते हैं ये रिकॉर्ड्स- टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनटेस्ट क्रिकेट में एक हजार चौके टेस्ट क्रिकेट में किंग कोहली 9 चौके लगाते ही एक हजार चौके का आंकड़ा छू लेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर 1000 से अधिक चौके वाले भारतीय बैट्समैन हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली दो हजार रन पूरे करने से 9 रन दूर है। उन्होंने 28 मैचों में 42.36 की औसत से 1991 रन ठोके हैं।
टेस्ट में 3000 रन टीम इंडिया के गैर कप्तान के रूप में तीन हजार पूरे करने के लिए विराट कोहली को 16 रनों की जरूरत है। उन्होंने 45 टेस्ट मुकाबलों में 9 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2,984 रन बनाए हैं।