जिला कटनी - ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के उमरियापान थाना में पुलिस और आबकारी विभाग की सांठगांठ से शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। सूत्रों की मानें तो सट्टा, गांजा, अवैध शराब पैकारियां थाना उमरियापान क्षेत्र में जोरों से फल फूल रहा है। जबकि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कि मिली भगत से ही क्षेत्र में गांजा, सट्टा जैसे कारोबार अधिक मात्रा में दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है।इसी कणी में सही ढंग से उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जाये तो सच्चाई सामने आ जायेगी। सूत्रों ने बताया कि उमरियापान , परसेल , मुरवारी, खाम्हां, गनयारी आदि दर्जनभर से अधिक गांवों पर रहने वाले ग्रामीण शराब, गांजा, सट्टा की लत के शिकार होकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रोजाना ही मारपीट करते हैं। गांव गांव चल रहे गोरखधंधा को रोका नहीं गया तो क्षेत्र में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर तैनात हो जायेगा। आये दिन शाम होते ही मेन रोड बस स्टैंड में शराबियों का आंतक देखने को मिला है। देखना होगा कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं।