राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश हो गया। दुर्घटना जवाहर नगर में हुआ। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गए। उन्होंने सही समय पर प्लेन से खुद को इजेक्ट कर दिया। क्रैश होने वाला एयरक्राफ्ट लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस था।विमान हादसे के समय ऑपरेशनल ट्रेनिंग पर था। इस मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का ऑर्डर दिया है।
हॉस्टल पर जा गिरा प्लेन
जानकारी के अनुसार, तेजस मंगलवार दोपहर 2 बजे शहर से दो किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। गनीमत रही कि घटना के समय हॉस्टल में कोई नहीं था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से लगभग 100 किमी दूरी पर हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता और सेना के अधिकारी मौजूद है।
इलाके में दहशत का माहौल
एयरफोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी अस्पताल भेजा गया। वह क्रैश होने से पहले इजेक्ट हो गया था। अचानक हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई।