नीमच 27 जून 2018, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पी.एल. देवडा द्वारा एक पीडित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बरथून निवासी मुकेश पिता कन्हैयालाल पिता बालमुकुंद ब्राहम्ण की 27 दिसम्बर 2017 को अज्ञात कारणों से आग लगने से जलने पर उपचार के दौरान 31 दिसम्बर को मृत्यु हो गई थी। इस एसडीएम मनासा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6-4 के तहत मृतक के वारिस पिता कन्हैयालाल ब्राहम्ण को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
