नीमच 27 अगस्त 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 28 अगस्त 2024 को प्रात: 10 बजे पूर्णतया स्वदेशी निर्मित म.प्र. के पहले कन्टीन्यूस, टेक्नोलॉजी टायर पायरोलिसिस ऑयल प्लांट नीमच का (मालवा, पेट्रो प्रोडेक्ट प्रायवेट लिमिटेड) का वर्चुअली उदघाटन करेंगे। एम.पी.आई.डी.सी.उज्जैन के निर्देशक ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के वर्चुअली मुख्य आतिथ्य में होटल मंगलम नीमच में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान एवं न.पा.नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।