शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन - कटनी (19 सितंबर ) - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्थान संस्था थीम पर आधारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर महिमा तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता रैली निकाली जाकर आम जनों को अपनें घर के आस- पास स्वच्छता रखने तथा इस हेतु अन्य लोगों को भी प्रेरित किया गया। अभियान के तहत महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।