जिला कटनी - तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाझल मे आदिवासियों द्वारा सैकड़ों एकड़ जंगल की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा आदिवासियों से कब्जा को हटाया गया था। इस बात को लेकर आदिवासी समुदाय में आक्रोश था । जिसे प्रशासन द्वारा संज्ञान में लिया गया और इस मामले को शांति पूर्ण तरीके से अतिक्रमण कारियों को समझाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विंकी सिंहमारे द्वारा ग्राम पंचायत आमाझल मे जनसभा रखी गयी। जनसभा में ए डी ओ पी अखिलेश गौर, वनविभाग रेंजर अजय मिश्रा ,तहसीलदार आशीष अग्रवाल, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा शाहिद मोहम्मद , जिला पंचायत सदस्य अजय गौटियां,आमाझाल सरपंच प्रेमलता गौतम,खमारिया सरापंच कमलेश सिंह की उपस्थिति मे जनसभा की गयी। जिसमे अन्य समस्याओ को भी संज्ञान में लिया गया एवं अतिक्रमण न करने के लिए समझाया गया है की वन हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हि उपयोगी इसे नष्ट न करे ,नही तो उचित कार्यवाही की जाएगी।