जिला कटनी - तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्तरा में लाइसेंसी शराब दुकान से वही के क्षेत्रीय गांव गांव में अवैध शराब पैकारियाॅ खुलवा कर ठेकेदार मैनेजर कर रहे मोटी कमाई। खास बात यह है की ग्राम दैगवां महगवां पंचायत में अवैध शराब पैकारी को बंद करवाने के लिए वहाँ का युवा वर्ग काफी समय से प्रयासरत हैं किन्तु अवैध शराब का गोरख धंधा दो से चार दिन बंद होता फिर जैसा का तैसा कारोबार फलने-फूलने लगता है। इसी क्रम में दैगवां महंगा के स्थानी लोग एक ब्यक्ति की टू व्हीलर रोककर देखा तो हैरान हो गया। दो पहिया वाहन में देसी अंग्रेजी शराब शराब रखी हुई थी। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके वावजूद भी संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने में परहेज कर रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की शराब ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है।