जिला कटनी - आगामी आने वाले होली एवं रंग पंचमी का त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक पुलिस थाना ढीमरखेड़ा प्रांगण में थाना प्रभारी शाहिद मोहम्मद व तहसीलदार आशीष अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।
सुझाव में सबसे मुख्य चर्चा का विषय रहा नदी का पानी सिंचाई करते हैं इस कारण से नदी का पानी सूख जाता है जीव जंतु पानी पीने के लिए परेशान रहते हैं प्रशासन से आग्रह किया गया नदी में मोटर पंप रखने किअनुमति न दी जाए समय-समय पर जांच होती रहे
थाना प्रभारी शाहिद मोहम्मद ने अपील किया कि होली एवं रंग पंचमी का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाए। शराब पीकर होली न खेले एक दूसरे के कपड़े न फाड़े रंग खेलते समय कीचड़ का उपयोग न करें एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर होली व रंग पंचमी का त्योहार मनाए एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं दे। किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाएं। हुड़दंग मचाने वालों के ऊपर पुलिस की नजर पैनी रहेगी।