Follow Us

  • Home
  • /
  • आध्यात्मिक
  • /
  • कटनी ढीमरखेड़ा से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट@कलेक्टर श्री यादव ने खम्हरिया लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 126 ग्रामीणों की समस्यायें

कटनी ढीमरखेड़ा से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट@कलेक्टर श्री यादव ने खम्हरिया लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 126 ग्रामीणों की समस्यायें

अधिकारियों को परीक्षण कर समय -सीमा में आवेदनों को निराकृत करने के दिए निर्देश

कटनी -  ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम खम्हरिया में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आस-पास के दूरदराज गांवों से पहुंचे 126 आवेदकों ने खुल कर कलेक्टर श्री यादव  को अपनी समस्याओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने हर व्यक्ति की समस्या को बड़े धैर्य और आत्मीय भाव से सुना और अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिये।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंह मारे उइके, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह और जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री दिनेश विश्वकर्मा, तहसीलदार आशीष अग्रवाल,नायब तहसीलदार दिनेश असाटी सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में करें उन्नयन

जनपद पंचायत अध्यक्ष ढीमरखेड़ा सुनीता संतोष दुबे ने अभिभावकों की ओर से कलेक्टर को आवेदन देते हुए बरौदा माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में उन्नयन करने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने डीईओ को स्कूल में कुल छात्र संख्या एवं अन्य पात्रताओं का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

*राजस्व ग्राम का दर्जा दें*

मजरा टोला भरतपुर निवासी इन्द्रपाल सिंह, मुकेश सिंह मरावी, आशाबाई, फूलसिंह मरावी एवं अन्य ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए मजरा टोला भरतपुर को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने अधीक्षक भू-अभिलेख को  परीक्षण कर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*हटवाये अतिक्रमण*

ग्राम कुदरा निवासी जगन्नाथ सिंह, अमित, शैलेन्द्र, विवेक सिंह, सुनील यादव एवं अन्य ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुए बताया कि शासकीय भूमि खसरा नंबर 698 में सतेन्द्र सिंह पिता तारक सिंह का एवं खसरा नं. 747 में रामचन्द्र पिता शिवशंकर कुशवाहा एवं रामसुधार पिता दूधनाथ कुशवाहा द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*सुनने की मशीन दिलाये*

राधेलाल यादव निवासी ग्राम तोती खम्हरिया ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन के माध्यम से बताया कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं देता इसलिए मुझे सुनने वाली मशीन प्रदान करें। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाये*

ग्राम खम्हरिया निवासी सतुलिया बाई पति जवाहर साकिन ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए कहा कि  मैं बहुत गरीब महिला हूँ। गरीबी रेखा में मेरा नाम न होने के कारण मुझे राशन या पेंशन कुछ भी नहीं मिल रहा। इसलिए गरीबी रेखा का मेरा राशन कार्ड बनवा दें। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम को गरीबी रेखा की पात्रता जांच कर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]