Follow Us

  • Home
  • /
  • सामाजिक
  • /
  • कटनी से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट@ जिले में 28 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 252 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु 4 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित।

कटनी से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट@ जिले में 28 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 252 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु 4 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित।

 

????कटनी - महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत जिले की सभी 7 बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 28 और आंगनबाड़ी सहायिका के 252 रिक्त पदों हेतु एमपी ऑनलाईन द्वारा तैयार चयन पोर्टल के माध्यम से 4 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। ये सभी पद पूर्णत अस्थायी एवं मानसेवी आधारित है।

            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि कटनी शहरी परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 30 पद रिक्त है। इसी प्रकार ढीमरखेड़ा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 6 और आंगनबाड़ी सहायिका के 44 पद रिक्त है। जबकि विकासखंड बड़वारा में आंगनबाड़ी सहायिका के 42 पद तथा बहोरीबंद विकासखंड की परियोजना के अंतर्गत 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 20 आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त है।

            इसी प्रकार मुरवारा परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 और आंगनबाड़ी सहायिका के 38 पद तथा रीठी परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 42 पद रिक्त है। जबकि विजयराघवगढ बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 7 और आंगनबाड़ी सहायिका के 36 पद रिक्त है।

            बाल विकास परियोजना एवं आंगनबाड़ी केन्द्रवार रिक्त पदों का विवरण संबंधित बालविकास परियोजना कार्यालय एवं एमपी ऑनलाईन द्वारा तैयार चयन पोर्टल पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा नियुक्ति से संबंधित नियम, निर्देश, शर्तें आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं से संबंधित जानकारी भी चयन पोर्टल और महिला बाल विकास विभाग की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

*योग्यता एवं अहर्ता*

            जिस ग्राम या नगरीय क्षेत्र के वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति की जानी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है। अन्य ग्राम या वार्ड की महिला आवेदन हेतु पात्र नहीं है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्डरी (12वीं उत्तीर्ण) है।

            आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 1 जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे। ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]