कटनी (11 जुलाई) - पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एनकेजे में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति मुदित लटोरिया तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री पंकज कुमार जैन के कर कमलों से हुआl कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री जैन ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लटोरिया का स्वागत हरित पौधा देकर कियाl मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस आयोजन पर जो भी पौधा लगाएं, उसकी पूरी सुरक्षा अवश्य करें। वहीं प्राचार्य श्री जैन ने भी विद्यार्थियों को विद्यालय तथा अपने आस-पास मे हरियाली बढ़ाने हेतु आह्वान कियाl कार्यक्रम में विद्यालय की स्काउट गाइड प्रभारी, एनसीसी के कैडेट्स और बाकी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने भी भाग लिया। साथ ही विद्यालय की ईको क्लब प्रभारी अंशिका कुशवाहा ने इस कार्यक्रम का कार्यभार संभालाl इस दौरान विद्यालय में गायत्री परिवार के सदस्य जगदीश सिंह भदोरिया, महेंद्र कुमार खरे, लोकेन्द्र सिंह, सीएल साहू, शैलेश सोलंकी, नीति सोलंकी, ज्योति श्रीवास्तव महिला मंडल कार्यवाहक भी उपस्थित रहेl