अभिलाषा तिवारी कटनी @ कटनी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जिले के सीमाओं पर नाका लगाकर निगरानी दल द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है जिसके चलते सोमवार को ढीमरखेड़ा के हल्का नाका कटनी जिले की सीमा पर हल्का नाके में निगरानी दल द्वारा सिलोडी के दो व्यक्तियों से चेकिंग के दौरान ₹420800 की राशि जप्त की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी दल द्वारा सोमवार को लगभग 11:00 बजे चेकिंग के दौरान सिलोडी निवासी रमेश साहू पिता जगन्नाथ साहू से 250380 रुपए व सुखलाल पिता भूरेलाल से ₹170420 की राशि जप्त की गई चुनाव अधिनियम के अनुसार एक व्यक्ति के पास 50,000 की राशि से अधिक नहीं होना चाहिए इस अधिनियम के तहत निगरानी दल द्वारा कार्रवाई की गई।
हल्का नाका चेकिंग के दौरान मिली 4 लाख की राशि जप्त
