कटनी - आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत, जिले में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को सहायता प्रदान करने हेतु 'रिसोर्स पर्सन' का चयन किया जाना है। इसके लिए 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। चयनित रिसोर्स पर्सन जिला स्तर पर लाभार्थियों को हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध करायेंगे।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, और वह सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उन्हें डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का अनुभव होना आवश्यक है।
चयनित रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगों और समूहों को डीपीआर तैयार करने में मदद करना, बैंक से ऋण प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना, एफएसएसएआई सहित आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करने में मदद करने हेतु उत्तरदायी होंगे।
रिसोर्स पर्सन को भुगतान प्रत्येक लाभार्थी को प्रदान की गई सहायता के आधार पर किया जाएगा। भुगतान का एक हिस्सा बैंक से ऋण की स्वीकृति के बाद दिया जाएगा, जबकि शेष 50 फीसदी का भुगतान उद्योग को जीएसटी और उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने, एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के कार्यान्वयन और प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद किया जाएगा। यह एक अस्थायी चयन होगा, जिसे किसी भी प्रकार से स्थायी नियुक्ति नहीं माना जाएगा, और इसके अतिरिक्त कोई मासिक भुगतान नहीं होगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन जिसमें शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का विवरण शामिल हो, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय परियोजना अधिकारी उद्यान जिला कटनी कलेक्ट्रेट परिसर कमरा नं. 70, 71 में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफ़लाइन जमा कर सकते हैं।