Follow Us

  • Home
  • /
  • सामाजिक
  • /
  • कटनी से अभिलाषा तिवारी @ सांसद श्री शर्मा के मुख्‍य आतिथ्‍य और विधायक श्री पाठक की अध्‍यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हुआ स्‍वस्‍थ्य नारी सशक्‍त परिवार’ अभियान का शुभारंभ।

कटनी से अभिलाषा तिवारी @ सांसद श्री शर्मा के मुख्‍य आतिथ्‍य और विधायक श्री पाठक की अध्‍यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हुआ स्‍वस्‍थ्य नारी सशक्‍त परिवार’ अभियान का शुभारंभ।

कटनी  - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को धार जिले के भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम से स्‍वस्‍थ्‍य नारी सशक्‍त परिवार, आठवां राष्‍ट्रीय पोषण माह एवं आदि सेवा पर्व, सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर और स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा सहित पीएम मित्र पार्क का भी शुभारंभ किया। इस दौरान जिला चिकित्‍सालय परिसर में आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण को लोगों ने वर्चुअली देखा और सुना।

          जिला चिकित्‍सालय में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के मुख्‍य आतिथ्‍य और विजयराघवगढ़ के विधायक श्री संजय सत्‍येन्‍द्र पाठक की अध्‍यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्‍वकर्मा, जिला पंचायत के सीईओ  शिशिर गेमावत, जिला भाजपा अध्‍यक्ष दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्‍यक्ष मनीष पाठक और पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्‍तव, रामरतन पायल, सुरेश सोनी, सुनील उपाध्‍याय और मृदुल द्विवेदी एवं पीतांबर टोपनानी मौजूद रहे।

          सांसद श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बहन-बेटियों और मातृ शक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य के नजरिये से ‘स्‍वस्‍थ्‍य नारी, सशक्‍त परिवार’ अभियान की शुरूआत की है। उन्‍होंने कहा कि जिले भर में 190 स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सभी की नि:शुल्‍क जांच की जायेगी और नि:शुल्‍क दवा भी प्रदान की जायेगी। सांसद ने प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन के अवसर पर कटनी को स्‍वच्‍छ बनाने और हरा-भरा कटनी बनाने का संकल्‍प लेने का आव्‍हान करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री दीर्घायु हों। ताकि गरीबों को कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आयुष्‍मान भारत योजना शुरू की जिसमें 5 लाख रूपये तक का ईलाज नि:शुल्‍क किया जाता है।

          अपने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में विधायक श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्‍म दिन मातृ शक्ति के लिए समर्पित है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी के व्‍यक्तित्‍व और कृतित्‍व की सराहना करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही वर्तमान में हर गरीब के लिए जन्‍म से लेकर मृत्‍यु संस्‍कार तक की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्‍होंने गरीबों के लिए पक्‍के घर, शौचालय और गैस-चूल्‍हा की सुविधा गरीबों को मुहैया कराने के बाद जन-जीवन में हुये चहुँमुखी विकास का भी जिक्र किया।

          कलेक्‍टर श्री तिवारी ने अपने संबोधन में लोगों से अपील की कि ‘स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार’ कार्यक्रम के तहत जिले भर में आयोजित होने वाले शिविरों का लाभ जिलेवासी अवश्‍य उठायें। इन शिविरों में जांच, परीक्षण और उपचार की नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था है।

          कार्यक्रम में आई.डी.बी.आई. बैंक के प्रतिनिधि ने जिला चिकित्‍सालय को प्रसव पूर्व बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लिए अत्‍यंत उपयोगी उपकरण सीटीजी फेटल मॉनीटर, पेशेंट स्‍ट्रेचर व ओटी लाइट भेंट की।

‘स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार’ अभियान के दौरान आयुष्‍मान कार्डधारी, मुख्‍यमंत्री बाल हृदय‍ उपचार से लाभान्वित बच्‍चों को चेक का वितरण किया गया। साथ ही टीबी रोगियों को फूड बास्‍केट, कुष्‍ठरोगियों को एमबी किट, दिव्‍यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।

*राष्‍ट्रीय पोषण माह*

          इसके पहले सांसद श्री शर्मा ने आठवां राष्‍ट्रीय पोषण माह के तहत यहां लगाई गई पोषण आहार व पोषण मटका प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सांसद शर्मा ने प्रदर्शनी में कोदो और कुटकी से बने व्‍यंजनों का स्‍वाद लिया और जमकर सराहा। इसके पूर्व सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर ने स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार के उद्देश्‍य एवं जिले में होने वाली गतिविधियों की विस्‍तार पूर्वक जानकारी दी।

*स्‍वास्‍थ्‍य एवं रक्‍तदान शिविर*

          जिला चिकित्‍सालय में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य एवं रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1260 रोगियों का नि:शुल्‍क पंजीयन, 158 सोनोग्राफी, 124 एक्‍सरे, 30 सीटी स्‍कैन प्रयोगशाला जांच, निदान एवं उपचार सेवायें उपलब्‍ध करायें गईं। जबकि रक्‍तदान शिविर में 125 रक्‍तदाताओं द्वारा रक्‍तदान किया गया। इसके अलावा सिविल अस्‍पताल विजयराघवगढ़ और बरही अस्‍पताल में भी रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया।

          इस दौरान एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्‍टी कलेक्‍टर विंकी सिंहमारे उइके, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, आरएमओ डॉ. मनीष मिश्रा, तहसीलदार आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]