मां वीरासन देवी मंदिर सिलौंडी में 29 सितंबर 2025 को एक भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें विशाल भंडारा और देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने बताया कि पिछले कई सालों से हर साल नवरात्र में अष्टमी के दिन मां वीरासन देवी के आशीर्वाद से कन्या भोज और विशाल भंडारा करने का पुण्य अवसर मिल रहा है।
*कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण*
- *विशाल भंडारा*: दोपहर में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी का लाभ लेंगे।
- *कन्या भोज*: भंडारे से पहले कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कन्याओं को भोजन कराया जाएगा।
- *देवी जागरण*: रात्रि में प्रसिद्ध गायिका संजो बघेल द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह मां वीरासन देवी की भक्ति में अपने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगी।
- *चुनरी यात्रा*: सुबह 8 बजे से 51 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भक्तगण मां की चुनरी लेकर भजनों और जयकारों के साथ मां वीरासन के दरबार तक पहुंचेंगे।