Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • लाडली लक्ष्‍मी योजना से बदला सामाजिक दृष्टिकोण अब जहां बेटी जन्‍म लेती वहां खुशियां मनाते हैं लोग

लाडली लक्ष्‍मी योजना से बदला सामाजिक दृष्टिकोण अब जहां बेटी जन्‍म लेती वहां खुशियां मनाते हैं लोग

नीमच 27 जून 2018, अब बेटियों को बोझ समझने की विचारधारा में सभी वर्गो में काफी बदलाव नजर आ रहा है। शासन द्वारा प्रारम्‍भ की गई लाडली लक्ष्‍मी योजना से, बेटियों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में जबरदस्‍त बदलाव आया है। आज समाज बेटियों को बोझ नही, लक्ष्‍मी के रूप मे देख रहा है। परिणाम स्‍वरूप इस योजना से जहां एक ओर बालिका भ्रूण हत्‍या एवं बाल विवाह जैसी बुराईयों पर अंकुश लगा हैं, वहीं दूसरी ओर बालिका शिक्षा को भी बढावा मिला है। योजना की पात्रता- बेटी के माता पिता मध्‍यप्रदेश के निवासी हो, और आयकर दाता न हो, द्धितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो । आवेदन एवं पंजीकरण- आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ लोक सेवा केंद्र, आंगनवाडी कार्यकर्ता, परियोजना कार्यालय अथवा इंटरनेट के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्रकरण स्‍वीकृति के लिए सभी जरूरी दस्‍तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना आवश्‍यक है। प्रकरण स्‍वीकृति उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से 1.18 का ई-प्रमाण पत्र जारी कर, हितग्राही को दिया जाएगा। राशि का प्रदाय- लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत बालिका के कक्षा 6 टी मे प्रवेश लेने पर 2 हजार रूपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रूपये, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये एवं कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपये ई-पेमेंट के माध्‍यम से छात्रवृति प्रदाय की जाएगी। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अंतिम भुगतान बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर एक लाख रूपये तक्षा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने पर भुगतान की जाएगी। परन्‍तु बालिका की शादी 18 वर्ष के पहले नही हो। इस योजना के तहत नीमच जिले में योजना लागू होने से लगाकर अब तक कुल 32 हजार 41 बेटियों को लाडली लक्ष्‍मी योजना का लाभ मिला है।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]