Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • जावद विधानसभा चुनाव : विशलेषण विकास के बूते पर जीत के प्रबल दावेदार बनकर उभरे है, सखलेचा

जावद विधानसभा चुनाव : विशलेषण विकास के बूते पर जीत के प्रबल दावेदार बनकर उभरे है, सखलेचा

जावद - नप्र -(निर्मल मूंदड़ा) @ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पुर्नगठन हेतु २८ नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश के अंतिम विधानसभा जावद के तहत भाजपा ने लगातार चौथी बार विधायक ओमप्रकाश सखलेचा को चुनाव मैदान में उतारा है। अपने लगातार तीन विधायकीय कार्यकाल में क्षेत्र के बहुआयामी विकास को मूर्त रूप देकर श्री सखलेचा ने जनाधार मजबूत किया है व इसी के बूते पर वह एक बार फिर जीत के लिए सबसे सक्षम दावेदार बनकर उभरे है। उल्लेखनीय है कि जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इस बार राजकुमार अहीर को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि टिकिट वितरण के इस पैâसले से नाराज होकर एक और सक्षम दावेदार इनका नेता समन्दर पटेल ने निर्दलीय के रूप में अपने आपको चुनाव संघर्ष में उतारा है। इस स्थिति में एक और जहां कांग्रेस अपने ही आंतरिक संघर्ष में उलझ गई है वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी श्री सखलेचा का विजय पथ आसान लगने लगा है। जावद विधानसभा क्षेत्र में १ लाख ६५ हजार ३७८ मतदाता है, नामांकन वापसी के बाद तीनों मुख्य प्रत्याशी अपने-अपने तथ्यों एवं मुद्दों के साथ क्षेत्र में समर्थन अर्जित करने के अभियान में जुट गये है। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अंचलों से जो संकेत उभरकर सामने आ रहे है उसका सार यह है कि अगर कांग्रेस में बगावत नहीं होती तो भाजपा के सखलेचा को मुमकिन है कि कडे मुकाबले का सामना करना पड़ता। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सखलेचा ने स्पष्ट रूप से अपने १५ वर्षीय कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों का ब्योरा जनता के बीच प्रस्तुत किया है। मोटे तोर पर देखे तो लगभग ३ हजार करोड से भी अधिक के विकास कार्यों से जनता के बीच में सखलेचा की एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के रूप में साख बढ़ी है। श्री सखलेचा ने वर्ष २००३ में विधायक बनने के साथ ही जावद क्षेत्र में ढप्प पडे विकास चक्र को तीव्र गति से आगे बढाया और १५ वर्ष मं जावद को सौर उर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश के अग्रणी केन्द्र का गौरव दिलाया। सखलेचा के प्रयत्नों से सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए १२७ करोड़ ३४ लाख रूपये की सिंचाई योजना स्वीकृत हुई व १५ साल में सिंचाई का रकबा ३६६० से बढकर ८४९३ हेक्टर क्षेत्र तक पहुंचा है। क्षेत्र में भूजल स्तर बढने से डार्वâ जोन से मुक्ति मिली और ट्यूबवेल खनन के नाम पर होने वाले मोटे खर्च से किसान बचे है। सखलेचा ने शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान दिया और जावद देश का ऐसा विकास खण्ड बना जहा सभी सरकारी स्वूâल में डिजिटल माध्यम से शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां प्रारंभ करवाई गई। विद्युत परियोजनाओं के विकास पर ३६३.९२करोड के कार्य हुए जिससे घरेलू खपत के लिए व सिंचाई के लिए १० घंटे विद्युत मिल रही है। क्षेत्र में ३३१ करोड ५७ लाख की लागत से ९५५ किमी लंबी १५० सडको का निर्माण व विकास कार्य हुआ है। सडक विद्युत उत्पादन और जल स्तर उपर उठने जैसे परिणामों से जावद क्षेत्र की ओर उद्योगों का भी रूख हुआ है। डीकेन के पास सौर उर्जा केन्द्र के सफल संचालन के सुपरिणाम स्वरूप अब सिंगोली में भी ४५० मेगावाट सौलर उर्जा प्लांट की मंजूरी हो चुकी है इसके अलावा १०० करोड की लागत से डेनिम जींस पैâक्ट्री के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। श्री सखलेचा ने अपनी सौहार्दपूर्ण कार्यशैली कांग्रेस शासनकाल में प्रचलित हुए पुलिसीया आतंक व चौथ वसूली, दलाली जैसी गतिविधियों पर कढाई से रोक लगाकर जनता के बीच सम्मान अर्जित किया है ै। उनका कट्टर से कट्टर विरोधी भी इस बात के लिए सराहना करता है कि सखलेचा ने कभी किसी के प्रति द्वेषपूर्ण व्यवहार नहीं किया है। अगर तटस्थ रूप से मूल्यांकन करें तो अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी भागों मे सक्रियता प्रदर्शित कर जन अपेक्षानुसार विकास कार्यों को मूर्त रूप देकर सखलेचा ने मिसाल कायम की है। एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि से जो भी जन अपेक्षा होती है श्री सखलेचा ने उनसे भी आगे बढकर अपने आपको खरा-वुंâदन साबित किया है, लगभग हर क्षेत्र में दिखाई दे रहे विकास के मंजर को देखकर आम जनता श्री सखलेचा के प्रति प्रचार के दौरान स्नेह व सदभाव दिखा रही है। इसके ठीक विपरीत कांग्रेस व बागी उम्मीदवार के संदर्भ में तथ्यों का आंकलन करें तो जनता के बीच हो रही यह चर्चा स्पष्ट संकेत देती है कि दोनों ही प्रत्याशी निजी महत्वकांशाओं की होड के कारण सम्मान के पात्र नहीं रहे है। यहां यह उल्लेखनीय है कि विगत चुनाव में पार्टी द्वारा प्रत्याशी नही बनाये जाने पर राजकुमार अहीर ने निर्दलीय चुनाव लडकर कांग्रेस की जमानत जब्त कराने में योगदान दिया था इससे क्षेत्र के निष्ठावान कांग्रेसजनों के बीच उनके प्रति असम्मान का भाव है। इस बार जबकि राजकुमार अहीर को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता दु:खी है उनका स्पष्ट कहना है कि जिस व्यक्ति ने संगठन को क्षेत्र में रसातल में पहुंचाया था उसे उम्मीदवार बनाकर पुरस्कृत करना समर्पित मैदानी कार्यकर्ताओं का अपमान है और इसका खामीयाजा श्री अहीर को इस चुनाव में भुगतना होगा। इन्ही आधारों पर क्षेत्र के रसुखदार नेता माने जाने वाले समंदर पटेल ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकी है। अपनी उज्जवल छवि और भरपूर संसाधनों के बल पर उन्होंने क्षेत्र में अपने आधार को व्यापक रूप से विस्तार दिया है। जावद क्षेत्र में किये गये सघन विश्लेषण से सामने आये उक्त तथ्यों के आधार पर यह प्रयास लगाये जा रहे है कि कांग्र्रेस के एक सक्षम और लोकप्रिय नेता द्वारा की गई बगावत और अपने चंहुमुखी विकास कार्यों के आधार पर जनता के मन में सम्मान अर्जित कर चुके भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा जीत के प्रबल दावेदार बनकर उभरे है। राजनैतिक विश्लेशक लगातार चौथी बार सखलेचा की जीत का आंकलन कर रहे है।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]