कमलेश शर्मा @ मन्दसौर में हुए अमानवीयकृत की पूरे भारत में निंदा हो रही है। इस घटना के विरोध में जहां सेकड़ो लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं वही एक ओर शहर बन्द के समर्थन में भी जनता सड़क पर उतर गई है। आज नीमच ओर मन्दसौर शहर के नागरिको ने अमानवीय घटना का विरोध प्रदर्शन कर बन्द का आह्वान किया है। और मासूम बच्ची को न्याय दिला न्यायविधान से अपराधी वेहशिय दरिंदे को फाँसी की मांग की है। मामा के राज में भांजिया कब तक इन दरिंदो की शिकार होती रहेगी ? कितनी निर्भया ओर कितनी दिव्या इस तरह इसकी शिकार होती रहेगी। जब तक बलात्कारियो के इस अपराध पर फांसी जैसा सख्त कानून नही बनेगा तब तक शायद ये जन्म लेते रहेगी और बेटियों की इज्जत तार-तार होती रहिगे। अब समय के गर्भ में छिपा है। क्या न्यायाविधान इस बच्ची के साथ इंसाफ करने में कितना समय लगाएगा ? ओर अपराधी को सख्त सजा कब तक होगी ? में पत्रकार कमलेश शर्मा इस अमानवीयकृत का पुरजोर विरोध करता हु
अपराध की पराकाष्ठा मन्दसौर का पाशविककृत
