नईदुनिया@नई दिल्ली। 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। इन्हीं दंगों में कमलनाथ का नाम भी लिया जाता रहा है, जिन्होंने सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद भाजपा नेताओं ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा। विधानसभा चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री पद गंवाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने भी फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया, कर्म किसी का पीछा नहीं छोड़ता..। हालांकि शिवराज ने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा कमलनाथ की ओर है। भाजपा नेता अरुण जेटली ने कोर्ट के फैसले को लेकर कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है। हम में से कई लोग इसके गवाह है कि इससे बर्बर नरसंहार नहीं हो सकता। उस दौरान कांग्रेस सरकार चीजों को ढंकने में लगी हुई थी।
कमलनाथ पर उठे सवालों के बीच शिवराज का ट्वीट, कर्म पीछा नहीं छोड़ता
