नईदुनिया@आज बैंकों में नहीं हुआ कामकाज, 26 दिसंबर को फिर होगी देशव्यापी हड़ताल रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन(कैट) ने आरबीआइ गवर्नर को पत्र लिखा है। पत्र में कैट ने कहा है कि बैंकों द्वारा की जा रही लगातार छुट्टियों की वजह से उनका कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) ने आरबीआइ गवर्नर को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि बैंकों में लगातार छुट्टियों की वजह से कारोबार प्रभावित हो रहा है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि कभी हड़ताल तो कभी शासकीय अवकाश के चलते लगातार बैंकों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। पिछले कई सालों से बैंकिंग सेवाओं में ऐसे हालात होने से आम उपभोक्ता भी प्रभावित हैं। नकद व्यवहार की सीमा 10 हजार रुपये ही है। इसलिए दूसरे डिजिटल माध्यम जैसे आइएमपीएस, यूपीआइर,एनईएफटी,आरटीजीएस द्वारा भुगतान को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। भुगतान का विकल्प रविवार या दूसरे अवकाश के दिनों में नहीं मिलता, जबकि यह सुविधा चौबीस घंटे होनी चाहिए। पीओएस चार्जेस को समाप्त करना चाहिए। कैट सीजी चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रवक्ता राजकुमार राठी ने भी कहा कि बैंक बंद रहने से व्यापार बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में नईदुनिया ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। कैट ने इस खबर को ध्यान में रखते हुए आरबीआइ गवर्नर को पत्र लिखा बैंक अधिकारियों ने किया प्रदर्शन- विभिन्ना मांगों को लेकर बैंक अधिकारी एसोसिएशन की हड़ताल के चलते शुक्रवार को बैंकों में कामकाज नहीं हुआ। आने वाले पांच दिनों में भी बैंक सिर्फ एक दिन खुलेंगे। हालांकि बैंकिंग प्रबंधन ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एटीएम फुल करने की बात कही है। खराब मशीनों को सुधार लिया गया है। शुक्रवार सुबह 11 बजे मोतीबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने बैंक अधिकारियों ने प्रदर्शन किया गया। इन्होंने प्रबंधन की गलत नीतियों का विरोध किया। बैंक अधिकारियों का यह धरना एकदिवसीय था। इसके बाद 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर फिर से बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल होने वाली है।
कैट ने आरबीआइ को लिखा पत्र, बैंकों में छुट्टियों से हो रहा व्यापार प्रभावित
