अभिलाष तिवारी की रिपोर्ट @ बड़वारा एवं बरही राजा एवं वन सीमा से डेली हजारों ट्रैक्टर एवं हाईवा मैं रेत का उत्खनन किया जा रहा है। यहां तक जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खरहटा को अप्रैल 2018 को रेत खदान आवंटित की थी। बताया गया की खरहटा मैं निर्धारित मात्रा की रेत निकालने दी गई थी। आप ई टीपी जनरेट नहीं हो रही है। मगर अवैध रेत धड़ल्ले से निकाली जा रही है। यह साबित होता है की रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही है तो इसमें प्रशासनिक अधिकारियों का भी हाथ है आज बड़वारा तहसीलदार श्रीमती क्षमा शराब से मीडिया कर्मी ने जानकारी मांगी तो तहसीलदार मैडम का कहना है इसमें खनिज विभाग द्वारा करवाई की जा सकती है। फतेह तहसीलदार मैडम ने यह बोला की जानकारी मेरे को प्राप्त होती है तो मैं कार्रवाई अवश्य करूंगी। बड़वारा थाना प्रभारी गोविंद सुरैया एवं बड़वारा पुलिस स्टाफ को रेत के हाईवा नजर नहीं आ रहे। जोकि बड़वारा थाने के सामने से हजारों हाईवा एवं ट्रैक्टर दिन रात चल रहे हैं। बड़वारा पुलिस की आंख पर किस चीज की पट्टी बंधी है ? बड़वारा क्षेत्र में अपराध बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है थाने के सामने या 20 कदम दूरी आए दिन चोरी की वारदातें हुआ पुलिस को यह भी नहीं दिख रहा यह साबित होता है। बड़वारा पुलिस अपराधियों की सांठगांठ से चल रही है। या खेल भारतीय जनता पार्टी के समय से चल रहा है। बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह रेत माफिया के खिलाफ अंकुश लगाने की पहल की विधायक जी ने यह यह बोले मैं खनिज विभाग अधिकारी दीपमाला द्वारा रेत माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिस पर आधार सचिव द्वारा यह बोला गया था की मैं पुलिस एवं तहसील अधिकारियों तक पैसा देकर रेत का अवैध कार कर रहा हूं सचिव द्वारा यह बोला गया था ₹50000 मैं थाने में देता हूं सोशल मीडिया में यह आईडीयो बड़ी तेजी से चल रहा है देखना यह होगा कानून कब तक शिकंजा कसेगा
बड़वारा रेत का अवैध कारोबार रेत माफियाओं को खुला आरक्षण। बड़वारा थाने के पीछे धमा चौकड़ी मचा रहे हैं रेत माफिया।
