*पंजाब के पंजाबसिंह को देना था डोडाचूरा, रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपियों को भेजा जेल* पिपलिया स्टेशन (निप्र)। डोडाचूरा तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को जेल भेजने के आदेश हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लुधियाना के पंजाबसिंह नामक व्यक्ति को उक्त डोडाचूरा देना बताया है। जानकारी के अनुसार पिपलिया पुलिस ने 28 दिसम्बर को पर पिपलिया ओवरब्रिज पर नाकाबंदी कर मिनी ट्रक से 78 किलो डोडाचूरा बरामद कर ट्रक चालक नवाशहर (पंजाब) निवासी सुमितकुमार (26) पिता योगेन्द्रपाल व लुधियाना निवासी निशांत (27) पिता बूटासिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को कोर्ट ने 4 जनवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा था। टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डोडाचूरा पंजाब के लुधियाना निवासी पंजाबसिंह को उक्त डोडाचूरा देना बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है। आज रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद पुनः कोर्ट में पेश किया, जिसे जेल भेजने के आदेश दिए
पंजाब के पंजाबसिंह को देना था डोडाचूरा, रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपियों को भेजा जेल
