दैनिक जागरण @ शिवपुरी। भाजपा सरकार द्वारा चालू की गई संबल योजना बिजली कंपनी के लिए गले की फांस बन गई है। सर्दियों का दौर शुरू होते ही बिजली कंपनी को हर दिन 83 हजार यूनिट की चपत लग रही है। हर दिन लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान होते देख घबराई बिजली कंपनी अब शहर में घर-घर संबल कनेक्शनों की चैकिंग करा रही है। बिजली कंपनी की टीम ने लगातार दूसरे दिन घरों में लगे मीटरों की जांच की गई। इस दौरान घरों में हीटर चलते मिले अाैर एसी लगे मिले। इन हीटर अाैर एसी काे जब्त किए जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने संबल में माफ कराया 2.75 लाख का बिल, घर में लगा हीटर अाैर एसी जब्त किया
