अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा बताया गया कि प्रदेश के न्यायालयों में संचालित होने वाले चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज, पॉक्सों एक्ट, एट्रोसीटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, भादवि एवं अन्य विधियों के प्रकरणों को ई-प्रोसिक्युशन पोर्टल पर दर्ज, निराकरण एवं अपडेट करने के लिए प्रदेश के सभी जिला अभियोजन कार्यालय में एक आई. टी. कोर्डिनेटर नामांकित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला नीमच में श्री विकास जेठवानी को आई. टी. कॉर्डिनेटर नामांकित किया गया, जिनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए समय-समय पर उक्त प्रकरणों को ई-प्रोसिक्युशन पोर्टल पर अपडेट किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2017 में 414 प्रकरणों एवं वर्ष 2018 में 229 प्रकरणां के निराकरण की प्रविष्टि में पुरे प्रदेश में नीमच जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं।
ई-प्रोसिक्युशन पोर्टल पर प्रकरणो के निराकरण में लगातार दो वर्ष से नीमच जिला पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर।
