नाईदुनिया वेबसाइट@ बच्चा किसी तरह भागकर शाम को अपने घर पहुंचा। कुछ देर बाद ही उसे उल्टी आने लगी और वह बेचैन हो गया। भागलपुर। बिहार के बांका जिले में पांच रुपये के बिस्कुट की चोरी के आरोप में सातवीं के छात्र की हत्या कर दी गई। आरोपित दुकानदार ने बच्चे को पहले पीटा। इससे मन नहीं भरा तो फिर बंधक बनाकर जहर खिला दिया। बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। मामले में आरोपित सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के पिता ने बताया कि शुक्रवार को वह गांव के ही कारू यादव की मिल में गेहूं पिसाने गया था। कारू ने उसे सुरेश की दुकान पर पान मसाला लाने के लिए भेज दिया। पान मसाला लेकर जब वह लौटने लगा तो उसके पीछे अचानक सुरेश डंडा लेकर चोर-चोर चिल्लाते हुए दौड़ पड़ा। पांच रुपये की बिस्कुट चोरी का आरोप लगाते हुए वह बच्चे को डंडे और लात-घूंसे से पीटने लगा। इसके बाद उसे अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया। बच्चा किसी तरह भागकर शाम को अपने घर पहुंचा। कुछ देर बाद ही उसे उल्टी आने लगी और वह बेचैन हो गया। हालत बिगड़ती देख परिजन उसे भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि उसे जहर दे दिया गया है। शनिवार आधी रात को बच्चे की मौत हो गई। उसके पिता का आरोप है कि पिटाई के बाद उसे सुरेश ने घर ले जाकर जहर खिला दिया था। पिता के बयान पर अस्पताल स्थित बरारी चौकी में सुरेश पर मामला दर्ज किया गया। घटना की जानकारी होते ही बांका पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में तमाशा देखते दिख रहे लोग बच्चे की पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल साइट पर डाल दिया था। वीडियो में कई लोग बच्चे की पिटाई करते हुए देख रहे हैं। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। पिता ने कहा कि किसी ने भी यदि हिम्मत दिखाई होती तो बेटे की जान बच जाती।
बिस्कुट चोरी के आरोप में बच्चे को खिला दिया जहर, मौत
