महेन्द्र सोन @ चचोर(निप्र) दिनांक-18 फरवरी से गांव चचोर में संगीतमय श्री राम कथा एव नानी बाई का मायरा का आयोजन बालाजी मंदिर के पास कुंडालिया रोड चचोर रखा गया है। भक्ति भावना से परिपूर्ण उक्त कार्यक्रम के बारे में मांगीलाल रावत मंत्री से मिली जानकारी अनुसार दिनांक18 फरवरी को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा के बाद, दोपहर 12 बजे से हरी इच्छा पर्यत तक संगीतमय श्री राम कथा का वाचन "पं. श्रध्देय श्री अनिल जी शर्मा"(गांव-कंचनखेड़ी,जिला-रतलाम) द्वारा किया जाएगा,जो दिनांक26.02.19 तक उक्त समय अनुसार चलेगा। इसी प्रकार "पं. पूज्य गुरुदेव" जी द्वारा "नानी बाई का मायरा" दिनांक-23 फरवरी से समय शाम 7 बजे से हरी इच्छा पर्यत तक चलेगा,उक्त इसी समय अनुसार 25.02.19 तक चलेगा। इस भक्ति भावना से परिपूर्ण आयोजन में आयोजक चचोर,अरनिया ढाणी, मालखेड़ा, रायपुरिया,राजपुरा,बन्दड़ा गांव के समस्त भक्तोगणों ने आग्रह किया कि सभी धर्मप्रेमी जनता अधिक से अधिक तादात में पधारकर उक्त धार्मिक आयोजन को सफल बनाए। .....
चचोर में श्री राम कथा एव नानी बाई का मायरा का धार्मिक आयोजन
