हरीश जटिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़ शहर के जिले में क्षेत्र में स्टेट ओर नेशनल हाईवे बनने के बाद भी भीषण हादसे हो चुके है।इनके प्रमुख कारण वाहनों की स्पीड और ओवरलोड होना सामने आया है पिछले साल भी जयसिंहपुरा से छोटीसादडी की ओर जा रही करीब 30 सवारियों से भरी पिकअप पलटने से 4 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही तीन दिन पहले ही सोमवार रात हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया। बिंन्दोली में ट्रौला चढ गया जिससे 9 लोगों की मौत हुई है प्रशासन एक दो दिन सक्त होता है और फिर से वही पूराना ढर्रा चल जाता है।तारु सिंह यादव व विपिन राव ने बताया बुधवार को भी एक मैजिक टेम्पो ओवरलोड थी जिसमें करीबन 40 सवारी बैठी थी इस पर प्रशासन को सक्त कार्रवाई करनी चाहीए वाहन चालकों को पाबंद करना चाहिए।आधे ज्यादा के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही है तथा कृषी कार्य में टैक्टर भी कई नाबालिक चलाते है।प्रशासन ऐसे नाबालिकों के अभिभावकों को सक्त हिदायत के साथ पाबंद करे।
हादसे के बाद भी बेखौफ दौड़ रहे है ओवरलोड वाहन
