*रतनगढ़ समाचार* सांसद एवं विधायक के हाथों दि.24 फरवरी रविवार को रतनगढ़ मे होगा लोकार्पण -------–-------–-------------- रतनगढ़ नगर परिषद कार्यालय परिसर पर दिनांक 24 फरवरी रविवार को दोपहर 1:00 बजे रतनगढ़ एवं डीकैन नगर परिषद को सांसद निधि द्वारा प्रदत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा की स्मृति में नवीन सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस के लोकार्पण का एक गरिमा मय समारोह का आयोजन रखा गया है इस अवसर पर नीमच,मंदसौर,जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा नगर परिषद रतनगढ़ एवं नगर परिषद डिकैन मे आम जन के हितार्थ सर्वसुविधा युक्त नवीन एंबुलेंस प्रदान की गई है प्रदत एंबुलेंस का लोकार्पण करने से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों एवं आम जन को सुविधा प्राप्त हो सकेगी इस अवसर पर रतनगढ़ एवं डीकैन मे प्रदान की गई एंबुलेंस के लोकार्पण का संयुक्त कार्यक्रम रतनगढ़ नगर परिषद कार्यालय पर रखा गया है आयोजित समारोह में नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के साथ ही जावद विधान सभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, रतनगढ़ डिकैन भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, डीकैन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संगीता श्रवण पाटीदार, भाजपा जिला महामंत्री श्यामसुंदर काबरा सहित अन्य सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में आमजन को सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस लोकार्पित की जाएगी इस सर्वसुविधा युक्त नवीन एंबुलेंस के लोकार्पण से रतनगढ़ एवं डिकैन नगर परिषद क्षेत्र के साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्र के पीडित मरीजों को भी फायदा मिल सकेगा साथ ही बड़ी संख्या में अकस्मात होने वाली घटना दुर्घटनाओं के दौरान गंभीर रुप से घायल मरीजों को लाने ले जाने के लिए नीमच से उदयपुर तक आम जन को सुविधा उपलब्ध हो सकेगी रतनगढ एवं डीकैन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नवीन एम्बुलेंस लोकार्पण समारोह में मंडल के समस्त पदाधिकारियों रतनगढ़ डिकैन दोनों नगर परिषद के समस्त पार्षद गणों एवं आमजन से निवेदन है कि लोकार्पण समारोह के अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधार कर इस गरिमामय समारोह को सफल बनाएं
रतनगढ़ एवं डिकैन के नागरिकों को मिली सर्व सुविधा युक्त नवीन एंबुलेंस की सौगात
