प्रिय साथियों। कपिल शर्मा की ओर से आप सभी को रंगों के त्यौहार 'होली' की हार्दिक शुभकामनाऐं। रंगों का यह पावन पर्व आप व आपके परिवार में अनंत सुख,समृद्धि एवं खुशियां लाए। आपका जीवन हरपल उत्साह,उमंग,प्यार एवं खुशियों के रंगों से सराबोर रहे यही ईश् से कामना। हर त्यौहार या पर्व के मनाने के पीछे उसका एक उद्देश्य होता है, औऱ उसी उद्देश्य पर पहुँचना उस त्यौहार को मनाना सार्थक होता हैं। आइए हम इन प्यार रूपी होली के रंगों में रंगकर और आपस मे मिलकर इस रंगों के त्यौहार को बड़े हर्ष के साथ मनाए, आप सभी को पुनः होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.....
पत्रकार कपिल शर्मा की ओर से बधाई संदेश
