गोपाल मेहरा @ जावद। जनपद पंचायत जावद क्षेत्र के ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा के सचिव मोहननाथ पिता गोकुल नाथ योगी को लोकायुक्त की टीम ने दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। लोकायुक्त टीम की सचिव मोहननाथ से पूछताछ जारी है।
उम्मैदपुरा सचिव दस हजार की रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त की कार्यवाही
