नीमच, जिला अस्पताल में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने अंतराष्ट्रीय नर्सेंस दिवस मनाया है, इस दौरान सभी ने एक दूसरें को बधाईयां दी है गौरतलब है कि देश भर में एक हर एक त्यौहार और दिवस को धुमधाम से मनाया जाता है, लेकिन आपकों शायद यह पता नहीं होगा कि इन्हीं दिवसों के अंदर एक नर्सेस दिवस भी आता है, जिसें नर्सिंग के छात्रों द्वारा मनाया जाता है शनिवार को स्थानिय जिला अस्पताल में शनिवार सुबह 11 बजे करणीमाता कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नर्सेस दिवस मनाया गया है, इस दौरान कॉलेज के करीब 60 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अस्पताल परिसर में एक दूसरें को नर्सेस दिवस की बधाईयां दी, साथ ही दिवस के चलतें एक दूसरें का मुंह भी मीठा कराया, आपकों बता दें कि छात्र-छात्राओं द्वारा यह दिवस एक त्यौहार के रूप में मनाया गया, और इसी त्यौहार को अपनी यादों में समेटें रखनें के लिए सेल्फी भी ली, जिससे की उन्हें कभी भी जूदा होनें की भावना मन में ना आए इस अवसर पर संदीप धाकड़, पुष्कर बैरागी, सोनम कुरेशी, भावना बामनिया, सुमित्रा बामनिया, आशीष बैरागी, मनीषा, कोमल, पूजा, सुमन, मोनिका, कृष्णा, गुड्डी सुतार, आरती, अनुराधा, वर्षा शर्मा, निशा खारोल, शालू माली, टीनू प्रसाद, कपील, दीनदयाल, सूरज, हरीश, परवेश, यशवंत शर्मा, अनस सरवारी, चंचल प्रजापत, काजल, नेना धाकड, ज्योति राठौर, राजकुमार प्रजापत, नितेश गुर्जर व स्टाफ से ज्योति ग्वाला, सुरभी चौहान व योगेंद्र सहित बडी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे
NURSING: जिला अस्पताल में नर्सिंग के छात्रों ने मनाया अंतराष्ट्रीय नर्सेस दिवस, दी एक-दूसरें को बधाईयां।
