आलोट।मध्यप्रदेश नगर निगम पालिका परिषद कर्मचारी संघ के आह्नान पर प्रदेश व्यापक अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल के सर्मथन में आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी परिषद के मुख्य दरवाजे के बाहर बैठे हैं। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया की नगर परिषद में कार्यरत सितम्बर 16 तक समस्त दैनिक वेतन भोगीयो को स्थायीकर्मी योजना का लाभ दिया जाना था।किंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा सितम्बर 07 तक के कर्मचारीयो को ही स्थायीकर्मी किया जा रहा है।विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत सामुदायिक संगठको वर्तमान तक नियमित नहीं किया है।जबकि निकायों के सेवाभत्ती नियमों मे इनके पदो का समावेश वर्ष 15 मे किया जा चुका है।निकायों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं सफाईकर्मी को 7 वे वेतन का लाभ आदि और भी मांगें कर्मचारीयो की है।धरने पर राजेश सांखला भुरूभाई मुल्तानी अंकित बाफना कन्हैयालाल प्रजापत श्रीवंत सोलंकी डालचंद्र मौर्य उषा निगम यश भाटी आदि कर्मचारी उपस्थित है।
आलोट मे धरने पर बैठे नगर परिषद कर्मचारी
