मनासा। हाल ही में शादी होकर आई नई नवेली दुल्हन मंगलवार को घर के माल पर हाथ साफ कर के फरार हो गई जिस समय दुल्हन घर से भागी उस समय घर पर कोई नही था प्राप्त जानकारी के अनुसार चचोर निवासी कारूलाल चौहान के पुत्र शिवराज का विवाह एक माह पूर्व पच पहाड़ में समाज की युवती रेणुका उके साथ हुआ था शादी के एक माह बाद 21 मई 2019 मंगलवार को दिन में 1 बजे के करीब दुल्हन घर के माल पर हाथ साफ करके फरार हो गई मामले में दुल्हन के ससुर कारूलाल चौहान ने बताया कि शादी के बाद बाजार की देनदारियों के लिए 50 हजार उधार लिए थे जो घर मे अलमारी में रखे थे वो रुपये गायब है साथ ही शादी में करीब 70 हजार के सोने चांदी के जेवरात के साथ सास के जेवरात भी दूल्हन ले उड़ी कारूलाल ने बताया की शादी के बाद मेरे पुत्र शिवराज के फोन नम्बर पर अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमे दुल्हन रेणुका को लेकर बात करने साथ ही मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत रामपुरा थाने पर मेरे द्वारा दर्ज कराई गई है और आज 21 मई को दुल्हन घर से करीब 1 लाख से ऊपर के जेवरात ओर 50 हज़ार नकदी लेकर फरार हो गई जिसकी रामपुरा थाने पर शिकायत की गई मामले रामपुरा टीआई आरसी दांगी ने बताया कारूलाल चौहान की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है
50 हजार नकदी के साथ जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार।
