नीमच। दिन प्रतिदिन नोतपा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। तापमान बढ़ता जा रहा है सड़क पर चलने वाली जनता व्याकुल हो रही है मजदूर परेशान किसान हैरान। आज मौसम ने करवट बदली और 2:00 बजे बाद अचानक ठंडी हवा चलने लगी और और पानी गिरने लगा । ओर साथ ही कुछ देर के लिए ओले भी गिरे। इससे मौसम ने अपना रुख बदल दिया व ठंडा हो गया। और सड़क पर चलने वाले व्यक्तियों को काफी राहत मिली नौतपा से गुजरात में 100 से अधिक व्यक्ति बीमार हो गए। मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, राजस्थान , गुजरात में गर्मी अपने रौद्र रूप पर हैं आज ठंडी हवा ओर बारिश से। आम जनता को बहुत सुकून मिला। इस भीषण गर्मी के बाद रोहिणी नक्षत्र में पानी गिरना बहुत शुभ माना जाता। किसानों द्वारा इस वर्ष फसल अच्छी होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
नीमच में बारिश के साथ ओले भी 42 डिग्री तापमान के बाद नौतपा से निजात।
