Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • अंतर्राज्यिय राजस्थान का अफीम तस्कर नारकोटिक्स सैल नीमच की गिरफ्त में।

अंतर्राज्यिय राजस्थान का अफीम तस्कर नारकोटिक्स सैल नीमच की गिरफ्त में।

मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा संपुर्ण मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाये जाने हेतु सतत् वृह्द स्तर पर जप्ती की कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षैत्र के तस्करों में भय उत्पन्न होकर तस्करी पर काफी हद तक लगाम कसी जा रही है । यह अभियान ''वी.के.सिंह'' पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश पुलिस तथा नारकोटिक्स विंग प्रमुख '' अजय कुमार शर्मा'' अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा '' जी जी पाण्डे'' पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन एवं ''श्रीमति मीना चौहान(शर्मा)'' अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के नेतृत्व मे नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम को जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस प्रभावी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुये नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ''अजय कुमार शर्मा'' ने बताया कि दिनांक 31.05.19 को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के प्रभारी उपनिरीक्षक मो.रऊफ खान को मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम गोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़(राज.) का दशऱथ पिता काशीराम तेली उसकी मोटरसाईकल हिरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस आर जे 35 एस बी 0510 से एक काले रंग के बैग मे मादक पदार्थ अफीम लगभग 2-3 किलो रखकर मनासा होते हुए नीमच-मनासा रोड़ पर ग्राम बोरखेड़ी के आसपास किसी ट्रक चालक को अफीम देने वाला है यदि ग्राम बोरखेड़ी के आस-पास छिपकर घेराबंदी की जावे तो उक्त व्यक्ति को मादक पदार्थ अफीम सहित पकड़ा जा सकता है या निकल भी सकता है । उक्त मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दशरथ पिता काशीराम तेली नि. ग्राम गोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाक 39/19 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम की कीमत स्थानीय बाजार में 4,80,000/- रुपये आंकी गयी है। उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के प्रभारी उपनिरीक्षक मो. रऊफ खान, प्रआर.के.के.सिंह परिहार, आर.नन्दकिशोर वर्मा,निरंजनसिंह,लाखनसिंह,विरेन्द् सिंह,विकास आर्य,इरफान खान,दीपक पटेल,महेश राव आदि का योगदान सराहनीय व महत्वपुर्ण रहा, साथ ही श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुरी टीम को पुरुस्कृत करने हेतु कहा गया है ।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]