दड़ोली,,, समीपस्थ ग्राम महेन्द्री में आज दोपहर 2,30 बजे बरसाती बिजली गिरने से 7 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई।मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़ गढ़ जिले की बेगू तहसील के ग्राम राजगढ़ निवासी मदनलाल मोरवन बांध में खेती की रखवाली के लिए परिवार सहित महेन्द्री में रह रहा है।आज दोपहर 2,30 अचानक बरसात आ गई।इस दौरान कड़की बिजली से मदन के 7 वर्षीय पुत्र मदनलाल की दुखद मुत्यु हो गई।मोके पर डायल 100 में डीकेन चौकी हेड साहब भरतलाल चौहान, आरक्षक सोनेन्द्र कुमार, मनोज भाटी मोके पर पहुंचे।मोके का पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
आकाश बिजली गिरने से मासूम की मौत।
