नौतपा खत्म हुआ फिर भी पारा कम पड़ने के आसार कहीं नहीं दिख रहे। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के साथ जो लू भी अपना कहर बरपा रही है। आम जनता का घरों से निकलना और रोजमर्रा के कामों को प्रभावित कर रहा है। इस भीषण गर्मी में। मानसून विभाग द्वारा मध्य प्रदेश,राजस्थान, गुजरात,महाराष्ट्र, को बहुत अधिक गर्म राज्य घोषित कर दिए गए हैं। यहां तपत से राहत की अभी कोई खबर नहीं है। 20 जून तक मानसून आने का अनुमान मौसम विभाग का है। फिर कहीं जाकर इस गर्मी से निजात मिल सकती हैं इस भीषण गर्मी से बचने के लिए प्यास ना लगने पर भी पानी पीते रहे,जब घर से निकले तो सूती कपड़े से अपना मुंह ढक कर रखें,धूप में काले चश्मे का प्रयोग करें,(प्लास्टिक के चश्मे बिल्कुल उपयोग ना करें) हेलमेट का उपयोग करें,वाहन धीरे चलाएं,संभव हो तो काम शाम या सुबह करें। शरीर गर्म होने के तुरंत बाद एयर कंडीशनर में ना बैठे फ्रिज का पानी ना पिए शरीर गर्म हो तो तुरंत नहाए नहीं। यह बचाव ही आप की रक्षा इस भीषण गर्मी से कर सकते हैं।
अभी गर्मी से राहत के कोई असर नही ।
