पत्रकारिता के राष्ट्रीय स्तर के सशक्त संगठन आईसना के पदाधिकारी आज जिला कलेक्टर से उनके बंगले पर मिले जहां पर सर्वप्रथम नवागत कलेक्टर का स्वागत अभिनंदन किया गया पश्चात कलेक्टर से पत्रकारों के लिए सुविधाजनक प्रशासनिक वातावरण बनाने के लिए निवेदन सौंपा । आइसना जिला अध्यक्ष हरीश अहीर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में जिला कलेक्टर के समक्ष मांग रखी गई कि - • जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय प्रमुख कई बार पत्रकारों के फोन नहीं उठाते ऐसी स्थिति में समाचारों में प्रशासन का पक्ष नहीं पहुंच पाता और समाज में गलत संदेश जाता है इस हेतु जिला कलेक्टर अधिकारियों को आदेशित करें कि वे प्राथमिकता से पत्रकारों के फोन उठाएं और व्यस्त होने की स्थिति में पुनः कॉल करें । • हमारे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार साथियों को अधिकारियों की वीडियो बाइट लगती है लेकिन कई अधिकारी कई-कई दिनों तक अपने कार्यालय नहीं पहुंचते, इस संदर्भ में आदेशित किया जाए कि एक तय समय हो जब अधिकारी पत्रकारों को भी मिले और आम जनता को भी समय पर मिले । • पत्रकार साथियों के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में वातावरण के अनुसार प्रतीक्षा कक्ष तैयार कर बैठक की व्यवस्था की जाए । • जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शासकीय आयोजनों के फोटो उपलब्ध कराए जाते हैं इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों के लिए वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए जाएं । निवेदन पत्र सौंपने के दौरान आइसना के मुख्य पदाधिकारी अविनाश जाजपुरा संजय यादव, अफजल कुरेशी मौजूद रहे ।
पत्रकार संगठन पदाधिकारी मिले जिला कलेक्टर से पत्रकारों के लिए सुविधाजनक वातावरण बनाने हेतु सौंपा पत्र।
