World emoji day: वर्ल्ड इमोजी डे 17 जुलाई को मनाया जाता है. 2014 से वर्ल्ड इमोजी डे को मनाया जाता है. जेरेमी बर्ज ने विकिपीडिया की तरह इमोजीपीडिया (Emojipedia) बनाया था. दिन-ब-दिन हमारी जिंदगी से इमोजी जुड़ता जा रहा है. इमोजीज उन लोगों के लिए सबसे शानदार है जो अंग्रेजी भाषा नहीं जानते हैं और अधिकतर इमोजी का इस्तेमाल करते हैं अरबों लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं. जो तरह-तरह की भाषाओं के साथ इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. खबर के मुताबिक, ट्विटर पर भारतीय सबसे ज्यादा ज्यादा हंसते हुए आंसुओं वाले चेहरे वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद नंबर आता है मुस्कुराते हुए चेहरे वाले इमोजी का और फिर हाथ जोड़ने वाले इमोजी का. इमोजी का सबसे पहले इस्तेमाल 1995 में किया गया था. उस वक्त लोग स्मार्टफोन पर नहीं बल्कि पेजर पर इमोजी भेजे जाते थे. उस वक्त ये इमोजी जापान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए. 2017 में यानी पिछले साल हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया गया. फेसबुक पर करीब 2800 इमोजी हैं, जिसमें से 2300 इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. हर साल करीब 7 हजार मिलियन इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. न्यू ईयर में सबसे ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है.
World emoji day: भारत में इस इमोजी का किया जाता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल
