नीमच । मध्यप्रदेश शासन के जलसंसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हुकुमसिंह कराडा 26 जून से दो दिवसीय प्रवास पर नीमच रहेगे। वे विभिन्न कार्यक्रमो में सहभागिता करते हुये जिला योजना समिति की बैठक में भागीदारी करेगे। यह जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री कराडा 26जून को मंदसौर से प्रस्थान कर रात्री 8 बजे नीमच सर्किट हाउस पर आगमन होगा, 27जून को सुबह 11 बजे श्री कराडा जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुँच कर कांग्रेस पदाधिकारियो एवं आम नागरिको से भेंट करेगे। इसके उपरांत वे दोपहर 1 बजे से जिला योजना समिति की बैठक में भागीदारी करने के उपरांत नीमच भोपाल प्रस्थान करेगे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजीत काठेड़ , पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, सत्यनारायण पाटीदार, उमराव सिंह गुर्जर तथा राजकुमार अहिर सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन उनके साथ रहेगे। अतः समस्त कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको से सादर अनुरोध है कि वे श्री कराडा के दौरा कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रमो में भागीदारी करे।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री कराडा 26 एवं 27 जून को नीमच में । काग्रेस के कार्यकर्ता तथा आमजन से करेंगे भेट।
