अतुल मेहर @ सिंगोली स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में गुरु पूर्णिमा अवसर बड़े ही आनंद के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनो ने गुरु के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय के प्राचार्य राम लाल धाकड़ ने गुरु के महत्व पर भैया बहनो का मार्ग दर्शन किया ।उन्होंने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए किसी भी मनुष्य के लिए कोई गुरु होना जरूरी है। गुरु ही हमे सद्मार्ग पर ले जाता है और अच्छे बुरे का ज्ञान कराता हैं। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया एवं पेड़ पौधों के संरक्षण की प्रतिज्ञा की।
शिशु मन्दिर में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, किया पौध रोपण
