नीमच 19 जून 2018, जिला पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मार्कफेड समृद्धि खाद विक्रय केंद्र प्रारंभ किये जाने है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बीएससी (एग्रीकल्चर) एवं बीएससी (केमेस्ट्री) के बेरोजगार युवा स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु क्षेत्र के संबंधित जनपद पंचायत में संपर्क कर, आवेदन कर सकते है। जिसमें शासन निर्देशानुसार वित्तीय सहायता प्रदाय की जावेगी। विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नीमच 9958061190, जावद 9424545299 एवं मनासा 9977535448 से सपंर्क किया जा सकता है।
समृद्धि खाद विक्रय केंद्र के लिए आवेदन करें
