चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए वाहन चोर, दलाल व चोरी के वाहन खरीदने वाले अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के नो सदस्यों को गिरफ्तार कर 10 मोटरसाइकिलें जप्त की है। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के साथ ही चोरी गए वाहनों की बरामदगी के लिए जिला पुलिस की स्पेशल टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखदेव जांगिड़ के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रईस मोहम्मद, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल लालाराम, मुस्ताक, तेजराम, अनिल कुमार, रतनलाल, पुष्पेंद्र सिंह व साइबर सेल के राजकुमार तो निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की वारदातों का पता लगाने हेतु मुखबीर मामूर कर प्रयास किया जा रहा था व नकबजनी, चोरी में आदतन अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान सहायक उपनिरीक्षक रईस मोहम्मद को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की मोची मोहल्ला निंबाहेड़ा हाल भीलवाड़ा निवासी राहुल पिता राजेश मोची व लापसीया खेड़ा थाना कुंवारिया जिला राजसमंद निवासी रमेश पिता नाथू लाल गाडरी जो कि मोटरसाइकिल चोरी करते हैं व दलाल के मार्फत चोरी गई मोटरसाइकिलें बेचते हैं। उक्त दोनों के वाहन चोरी की घटना में सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी आए हैं। इस पर इन दोनों पर लगातार निगरानी रखी गई।गुरुवार को सूचना पर राहुल मोदी व रमेश गाडरी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल मिली जिसके बारे में सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर चामटी खेड़ा रोड कैलाश नगर निवासी प्रवीण पिता भैरूलाल सालवी ने सेती से मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज हो अनुसंधान हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा किया जा रहा था। राहुल व रमेश को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया व सूचना पर डगला का खेड़ा के यहां कपासन रोड पर पहुंचे जहां पर चोरी की गाड़ी बेचने वाले दलाल गाडरिया वास थाना चंदेरिया निवासी राजू पिता रामलाल मीणा व नेतावल गढ़ पांछली थाना चित्तौड़गढ़ निवासी पवन पिता रतनलाल खटीक एवं ओरुण्ड निवासी किशन लाल माली के कब्जे से एक एक कर कुल 3 मोटरसाइकिलें जप्त की जप्त की व इन दलालों के द्वारा कम कीमत पर मोटरसाइकिल खरीद कर ज्यादा कीमत में भेजी गई। वही मोटरसाइकिल खरीदने वाले मुकेश मीणा, ललित सिंह राजपूत, लवकुश सेन व सीताराम गुर्जर के कब्जे से भी मोटरसाइकिले मिली तथा दो और मोटरसाइकिलें मौके पर से ही पवन खटीक के कब्जे से मिली। इस प्रकार कुल 10 मोटरसाइकिलें जिनमें 4 हीरो एचएफ डीलक्स, 4 हीरो स्प्लेंडर, एक अपाचे व एक पल्सर बजाज को कागजात नहीं होने पर संदिग्ध होने पर धारा 102 सीआरपीसी में जप्त की गई। इस समस्त कार्यवाही में राहुल मोची व रमेश गाडरी के अलावा गडरियावास थाना चंदेरिया निवासी राजू पिता रामलाल मीणा, गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा निवासी सीताराम पिता शंकर लाल गुर्जर, नेतावल गढ़ पांछली थाना कोतवाली निवासी पवन पिता रतनलाल खटीक, गडरियावास थाना चंदेरिया निवासी मुकेश पिता रतन लाल मीण, नेतावल गढ़ पांछली थाना कोतवाली निवासी ललित सिंह पिता रघुवीर सिंह राजपूत, औडूंद थाना चंदेरिया निवासी किशन लाल पिता भेरु लाल माली एवं प्रताप नगर निवासी लवकुश सेन को गिरफ्तार किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि राहुल मोची व रमेश गाडरी के द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा भीलवाड़ा व राजसमंद से भी मोटरसाइकिल चोरी करना ज्ञात आया है व मोटरसाइकिलों को 5 हजार से 7 हजार की कम कीमत में दलाल राजू मीणा को बेचना बताया है। राजू मीणा उक्त मोटरसाइकिलो को को 10 हजार से 12 हजार में दलाल पवन खटीक व किशन माली को बेचते हैं। पुनः पवन खटीक व किशन माली अपने मिलने वालों व पहचान वालों को उक्त मोटरसाइकिलें 15 से 20 हजार तक की कीमत में बेच देते हैं।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से मुख्य मोटरसाइकिल चोर राहुल मोची व रमेश गाडरी पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार होकर चालान हुए हैं वह जेल में रहे हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है एवं और भी मोटरसाइकिल ने बरामद होने की संभावना है।
अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के नो सदस्य गिरफ्तार 10 मोटर साइकल जप्त
